Breaking

Sunday, November 1, 2020

आलिम-फाजिल की इस वर्ष जैक नहीं लेगा परीक्षा, 8 हजार छात्रों काे भविष्य की चिंता, प्रभावित छात्रों ने मदरसा इस्लामिया में प्रदर्शन किया

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा वस्तानिया (8वीं), फोकानियां (10वीं) और वस्तानिया (12वीं) की परीक्षा आयोजित की जा रही है। पर, आलिम (स्नातक) और फाजिल (पीजी) की परीक्षा आयोजित करने से साफ मना कर दिया है। कहा है कि इंटर तक ही परीक्षा आयोजित करने का अधिकार क्षेत्र में आता है। इंटर के बाद की परीक्षा आयोजित करने का अधिकार यूनिवर्सिटी को है। इसके बाद आलिम और फाजिल की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। रविवार को प्रभावित छात्रों ने अपर बाजार स्थित मदरसा इस्लामिया में प्रदर्शन किया। कहा कि राज्य के गठन के बाद अब तक जैक द्वारा ही आलिम और फाजिल की परीक्षा आयोजित की जाती रही है। पिछले वर्ष भी जैक द्वारा ही आलीम और फाजिल की परीक्षा ली गई थी।

भविष्य के साथ खिलवाड़

मौके पर मौजूद झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि आलीम और फाजिल की परीक्षा समय पर नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य के आठ हजार आलिम और फाजिल के स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रभावित छात्रों ने सरकार से ही इस वर्ष जैक को परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है। कहा है कि मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक नहीं समझना चाहिए।मौके पर मो. इमरान, गुलाम सरवर, मनो सादिक, अल्ताफ़, इल्यास, सरताज, इंजमाम, नेसार, रिज़वान, मुमताज, मोख्तार आदि मौजूद थे।

इंटर से आगे की परीक्षा नहीं ले सकता जैक
जैक इंटर से आगे की परीक्षा आयोजित नहीं कर सकता है। यूजी और पीजी की परीक्षा लेने का अधिकार यूनिवर्सिटी को है।
डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह, चेयरमैन, जैक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jack will not take exams for Alim-Fazil this year, 8 thousand students worry about future, affected students demonstrate in madrasa islamia


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mKVX9M

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages