Breaking

Sunday, November 1, 2020

चाईबासा के 6 साल के बच्चे में पाेलियाे के लक्षण, डब्ल्यूएचओ ने सैंपल कोलकाता भेजा, 16 अक्टूबर को उसे मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया

चाईबासा में 6 साल के एक बच्चे में पोलियो के लक्षण मिले हैं। उसे राउरकेला के इंदिरा गांधी हाॅस्पिटल (आईजीएच) में भर्ती कराया गया है। आईजीएच के डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की। जांच रिपोर्ट आने पर डॉक्टर ने उसको पोलियो संक्रमित बताया। आईजीएच अस्पताल प्रबंधन ने रिपोर्ट चाईबासा सदर अस्पताल को भेजी है।

आनंदपुर प्रखंड के रूंगीकोचा पंचायत के जोडोबाड़ी के ठेकान पहाड़ टोला निवासी शिवनाथ सिंह के मुताबिक, 20 दिनों से उनके बेटे विष्णु सिंह को बुखार आ रहा था। 16 अक्टूबर को उसे मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से राउरकेला आईजीएच रेफर कर दिया गया। शनिवार को डब्ल्यूएचओ के हिमांशु भूषण को विष्णु का एएफपी स्टूल का सैंपल सौंपा गया है। जांच के बाद बीमारी का पता चलेगा।

रिपाेर्ट आने में लगेंगे 10 से 14 दिन- डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ की डाॅ. सुमन ने बताया कि राउरकेला अस्पताल के अनुसार बच्चे को सेरेब्रल मलेरिया के लक्षण थे। उसे चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी। एक्यूट फाल्सिड पारालाइसिस के कारण बच्चे का कोई अंग शिथिल हो जाता है। यह पोलियो जैसा है। बच्चे का स्टूल सैम्पल कोलकाता भेजा जा रहा है। रिपाेर्ट आने में 10 से 14 दिन लगेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Symptoms of Palaea in 6-year-old child of Chaibasa, WHO sent sample to Kolkata


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34KvXVJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages