Breaking

Sunday, November 1, 2020

हिंदपीढ़ी के सब्जी व्यापारी के घर में चलीं गोलियां पत्नी घायल, पैसा मांगने आया दूसरा पार्टनर फंदे पर लटका मिला

हिंदपीढ़ी के निजाम नगर स्थित मुबारक गली में रविवार की सुबह 6.45 बजे अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। चंद मिनट बाद ही मो. इरशाद के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई, तो लोग जुट गए। जाकर देखा तो इरशाद की पत्नी शाइस्ता परवीन को गोली लगी थी और वह घर में गिरी पड़ी थी। इरशाद की बेटी ने फोन कर घटना की जानकारी पिता को दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और भाइयों के सहयोग से शाइस्ता काे लेकर इलाज के लिए रिम्स पहुंचे। दूसरी ओर, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

परिजनों का बुरा हाल

इरशाद के घर में मौजूद आसपास के लोगों ने देखा कि मिशन गली निवासी अखलाक अहमद उर्फ मो. राजू कमरे में फांसी के फंदे से लटक रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी राजू के भाई को भी दी, जिसके बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई परवेज अहमद ने बताया कि इरशाद के व्यवसाय में भी उसके भाई ने काफी पैसा लगाया था, जिसे वह मांग रहा था। अखलाक के पैसे से ही इरशाद ने जमीन ली थी, इसलिए जमीन या पैसा मांग रहा था। पैसा और जमीन हड़पने की नीयत से ही इरशाद और उसके परिवार के लोगों ने राजू की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से टांग दिया है। मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए महिला को गोली मारी गई है। घटना के बाद आक्राेशित मृतक के परिजनाें ने इरशाद के घर में ताेड़फाेड़ की। सिटी एसपी साैरभ भी माैके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

गोलीबारी के बाद इरशाद के घर से सभी लोग हो गए थे फरार

गोलीबारी की घटना के बाद इरशाद के घर से उसका अन्य सभी भाई और बच्चा फरार हो गया था। पुलिस की मौजूदगी के बाद भी परिवार का कोई भी सदस्य वापस घर नहीं लौटा था। दैनिक भास्कर ने मोहम्मद इरशाद से फोन पर संपर्क किया तो पत्नी का इलाज कराने की बात कहते हुए उसने खुद को रिम्स में होने की बात कही। रिम्स में मिलने से इनकार कर दिया।

सिटी एसपी ने कहा- महिला के बयान के बाद सच्चाई पता चलेगी

सिटी एसपी साैरभ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही

सिटी एसपी साैरभ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। महिला के पीठ व बांह में गाेली लगी है। एक गाेली पीठ में अभी भी फंसा हुअा है। फिलहाल महिला कुछ भी बाेलने की स्थिति में नहीं है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हाे पाएगा कि राजू ने आत्महत्या की है या फिर उसे किसी ने मारकर फंदे से लटका दिया है। एफएसएल की टीम ने पिस्टल का भी फिंगरप्रिंट लिया है। बिखरे खून के धब्बे का भी सैंपल लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bullets went into the house of a vegetable trader in Hindpirhi, wife injured, another partner came to hang for asking for money


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jOmH7g

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages