भरनो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मॉडल ब्लॉक के सभागार में सिसई विधान सभा क्षेत्र के विधायक जिग्गा सुसारण होरो की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में कृषि, मनरेगा पीएम आवास, केसीसी ऋण, पेयजल, शौचालय, शिक्षा, लैम्प्स, वृद्धा, विधवा पेंसन, राशन कार्ड आदि की समीक्षा की गई। मौके पर कृषि पदाधिकारी अशोक कुजूर से यूरिया खाद की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा किसान हमारे अन्नदाता हैं, किसी भी परिस्थिति में किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होनी चाहिए। कहा यूरिया की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
जरूरतमंदों को पीएम आवास, राशन कार्ड, वृद्धा विधवा पेंसन, केसीसी लाेन का लाभ दें, बैंक कर्मी परखण्डकर्मी, पुलिसकर्मी अंचल कर्मी अपनी कार्यशैली पर सुधार लाएं और गरीबों को उनका हक दें। क्योंकि जनता हमें पूरी विश्वास के साथ सत्ता में लाई, है, हम जनता की तकलीफ किसी भी कीमत पर देखना नहीं चाहते। उन्होंने पेयजल विभाग के अभियंता लव किशोर और अंचल के सीआई शंकर लोहरा को फटकार लगाते हुए कहा अपनी कार्यशैली पर सुधार लाए, क्योंकि आपलोगों की बहुत शिकायत मिल रही है। मौके पर जेएमएम के प्रखण्ड अध्यक्ष जोलसन बाड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, अनन्त कुमार, प्रमोद कुमार, पंचू उराँव, प्रवेश मिश्रा, बैंक मैनेजर दिलीप लकड़ा, अल्फोंसा तिग्गा, पीएन कर्ण, चिकित्सा प्रभारी डॉ सुषमा, बीईओ बिमल कांत झा, प्रकाश हेसा समेत अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GjjUVt
No comments:
Post a Comment