Breaking

Sunday, September 13, 2020

घाटशिला में खुले में फेंका जा रहा मेडिकल कचरा, सेहत को खतरा

शहर के मुख्य डाकघर तथा लिटिल एजेंल्स स्कूल के निकट खुले में मेडिकल कचरा फेंका जा रहा है। इस कारण लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए निजी अस्पताल खुले में खतरनाक कचरा फेंककर लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के सीरिंज, रूई, ग्लब्स तथा ऑपरेशन के बाद गाज-पट्टी भी यत्र-तत्र फेंक दी जाती है।

इन्हें खाकर मवेशी बीमार हो रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि डॉक्टर इस बात को जानते हैं फिर भी नर्सिंग होम से निकलने वाले कचरे का उचित प्रबंध नहीं किया जाता है। समाजसेवी अमित सेन ने कहा- यह लोगों की घटिया मानसिकता का परिचायक है।

चौक-चौराहे पर कचरा का लगता है अंबार

शहर में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण घरों तथा निजी नर्सिंग होम के सामान्य तथा मेडिकल कचरे का अंबार चौक चौराहों पर फेंक दिया जाता है। कचरे पर भिनभिनाती मक्खी और मच्छरों का साम्राज्य वेक्टर जनित रोग को आमंत्रित कर रहा है। इस सड़क से गुजरने वाले यात्री नाक पर कपड़े डाल कर गुजरते हैं और साथ में संक्रमित बीमारियों को संग्रहित करते हैं। इस तरह के कचरा हटाने को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात की है। इसके बाद भी ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है।

कानून का उल्लंघन करने पर पांच साल का कारावास

घाटशिला अनुमंडल में मेडिकल कचरे के उचित प्रबंध के लिए कहीं इंसीनिरेटर उपलब्ध नहीं है। अगर मेडिकल वेस्टेज को 48 घंटे के अंदर मानक के अनुसार नष्ट नहीं किया जाता है तो यह मानव जीवन को नुकसान पहुंचा सकता है। 20 जुलाई 1986 से जीव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम 1986 में लागू हुआ था। इसमें कानून का उल्लंघन करने वालों पर 5 साल का कारावास और एक लाख रुपए तक जुर्माना का प्रावधान है।

1150 डिग्री पर मेडिकल कचरा नष्ट होना चाहिए

अगर मेडिकल कचरे को 1150 डिग्री सेल्सियस के निर्धारित तापमान पर नहीं जलाया जाए तो यह डॉयोक्सीन और फ्यूरांस जैसे आर्गेनिक प्रदूषक पैदा करते हैं। इस प्रदूषण से कैंसर तथा मानसिक परेशानी होती है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी असर पड़ता है। खासकर वेक्टर जनित रोग होने की आशंका अधिक होती है, क्योंकि इन पर जो मक्खी-मच्छर बैठते हैं और रोग को संग्रहित करते हैं।
- डॉ रथीन्द्रनाथ, चिकित्सक, घाटशिला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical waste being thrown in the open in Ghatshila, health hazard


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3inqicx

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages