Breaking

Wednesday, September 16, 2020

आधी कीमत पर मिल रही भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा, फिर भी खरीदार नहीं

कोरोना काल का असर विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा की खरीद- बिक्री पर भी दिख रहा है। पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष काफी कम संख्या में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के खरीदार मिल रहे हैं। कई मूर्तिकाराें ने प्रतिमाओं के दाम आधे कर दिए हैं, फिर भी उनकी बिक्री नहीं हाेने से वे निराश हैं। तीनों लोकों में महान शिल्पकार के रूप में पूजनीय भगवान विश्वकर्मा को भू लोक में गढ़ने व खूबसूरत आकार देने का कार्य कुम्हार यानी प्रजापति समाज के लोग करते हैं।

उनके द्वारा बनाई की मूर्तियों की 17 सितम्बर को विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्राण-प्रतिष्ठा कराई जाती है। पूजा की जाती है। लेकिन कोरोना के कारण इस वर्ष मूर्ति के खरीददार नहीं मिल रहे हैं। इस संबंध में रामाधार प्रजापति ने कहा कि कोरोना के कारण इस वर्ष खरीदारों की संख्या में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रतिमा बनाने में जो पूंजी लगी है, वह भी निकलना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक एक भी प्रतिमा की बुकिंग नही हुई है। जबकि अन्य वर्षों में विश्वकर्मा पूजा के एक दिन पहले से ही प्रतिमा की बिक्री शुरू हो जाती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Statue of Lord Vishwakarma being found at half price, yet not buyer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c7GWuA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages