Breaking

Sunday, September 13, 2020

एसएस शेट्टी बने एचसीएल के जीएम (ऑपरेशन) कोलकाता कॉरपोरेट ऑफिस में देंगे योगदान

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने विभिन्न इकाइयों में कार्यरत सात अधिकारियों का तबादला किया गया है। कंपनी के चार अधिकारी को एचसीएल मुख्यालय कोलकाता में योगदान देने को कहा गया है। दो अधिकारी का स्थानांतरण राजस्थान स्थित यूनिट खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स (केसीसी) हुआ है जबकि एक का मध्यप्रदेश स्थित यूनिट मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट (एमसीपी) में किया गया है।

कम्पनी सूत्रों के मुताबिक एसएस शेट्टी को एचसीएल मुख्यालय कोलकाता में जेनरल मैनेजर (ऑपरेशन) बनाया गया है। वे फिलहाल झगड़िया स्थित गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट (जीसीपी) के यूनिट हेड हैं। अब जीसीपी के यूनिट हेड का प्रभार डीजीएम (मेकेनिकल) अभिमन्यु सिंह संभालेंगे। इसी तरह, डीजीएम (एचआर) केपी बिशोई का भी स्थानांतरण कॉरपोरेट ऑफिस कोलकाता किया गया है। वे फिलहाल केसीसी राजस्थान में डीजीएम (एचआर) पद पर कार्यरत हैं।

एजीएम (फाइनांस) लोकेश पुरोहित का स्थानांतरण एमसीपी (मध्यप्रदेश) किया है। वे फिलहाल कॉरपोरेट ऑफिस कोलकाता में एजीएम (फाइनांस) के पद पर हैं। कॉरपोरेट ऑफिस कोलकाता के ही सीनियर मैनेजर (आईई) संजीव कुमार एवं मैनेजर (एमएंडसी) आकाश दास का स्थानांतरण राजस्थान स्थित खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स में किया गया है।

गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट के मैनेजर (फाइनांस) नवीन दाधिच का स्थानांतरण कॉरपोरेट ऑफिस कोलकाता हुआ है। मऊभंडार स्थित यूनिट इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) के डिप्टी मैनेजर (एमएंडसी) कौशलेंद्र कुमार का भी स्थानांतरण कॉरपोरेट ऑफिस कोलकाता किया गया है। सूत्रों के मुताबिक उक्त सभी समान पद पर ही योगदान देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33qMZGr

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages