Breaking

Tuesday, September 22, 2020

रिटायर्ड बीसीसीएल अफसर की बेटी ने कोयला कारोबारी गौतम पर लगाया दुष्कर्म के साथ गहने छीनने का आरोप

बैंक माेड़ इलाके में रहनेवाली एक विवाहिता ने तेतुलतल्ला निवासी कोयला कारोबारी बादल गाैतम पर दुष्कर्म का आराेप लगाते हुए बैंक माेड़ थाने में केस दर्ज कराया है। बीसीसीएल के एक पूर्व बड़े अधिकारी की बेटी इस महिला ने पुलिस काे बताया कि उसके पुरुष मित्र काे अगवा किया गया और उसकी हत्या करने की धमकी देकर बादल ने ज्यादती की। फिर उसे छाेड़ने के एवज में 25 लाख रुपए की फिराैती मांगी और बरटांड़ में रहनेवाले उनके भाई से अपनी प्रेमिका के जरिए 8 लाख रुपए की वसूली भी कर ली।

महिला और उसके पुरुष मित्र के पास माैजूद करीब 10 लाख रुपए के गहने भी छीन लिए और दाेनाें काे रांची में छाेड़कर भाग निकला। महिला की शिकायत पर पुलिस ने साेमवार देर रात भादंवि की धाराओं 376 बी, 504,506, 342, 344, 347, 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की। साथ ही, मंगलवार काे महिला की मेडिकल जांच भी कराई गई। पुलिस का कहना है कि आराेपी की तलाश की जा रही है।

दाेस्ती की आड़ में दिल्ली, जालंधर, कानपुर ले जाकर जबरन बनाए संबंध

महिला ने पुलिस काे बताया कि वह काेलकाता की रहने वाली है और इन दिनाें धनबाद के बैंक माेड़ इलाके में रहती है। वैवाहिक जीवन से खुश नहीं हाेने की वजह से पति से तलाक लेना चाहती थी और धनबाद के ही रहनेवाले अपने पुरुष मित्र से शादी करना चाहती थी। 11 जुलाई काे वह काेलकाता स्थित अपनी ससुराल में थी। पुरुष मित्र अपने दाेस्त बादल गाैतम के साथ वहां पहुंचा और वहां से तीनाें कार से दिल्ली गए। वहां आदर्श नगर में बादल के दाेस्त अभिषेक के घर में रुके। महिला के मुताबिक, बादल ने पुरुष मित्र काे बाहर भेजकर उससे दुष्कर्म किया। उसके बाद जालंधर में भी ज्यादती की। उसने पुरुष मित्र से कहा कि उसके खिलाफ महिला के अपहरण का केस दर्ज हाे गया है और महिला के पिता ने उसे मारने के लिए शूटर भेजा है। महिला के मुताबिक, बादल दाेनाें काे फिर कानपुर ले गया और वहां भी ज्यादती की।

पुरुष मित्र को रांची में बंधक बनाकर मांगी ~25 लाख की फिराैती, दी हत्या की धमकी
महिला के मुताबिक, कानपुर में अचानक बादल के तेवर बदल गए। वह दाेनाें काे लेकर रांची पहुंचा और अपने भाई माेहित तिवारी के फ्लैट में रुका। वहां उसने कुछ लड़काें का परिचय शूटराें के रूप में कराया और पुरुष मित्र काे बंधक बना लिया। कहा कि 25 लाख रुपए दाे, वरना उसकी हत्या कर देगा। फिर उसने महिला काे धनबाद भेजकर पुलिस अफसराें से पुरुष मित्र के खिलाफ अपहरण शिकायत कराई। ड्रग्स के केस में फंसाने की धमकी भी दी। उसके बाद ही अपनी प्रेमिका के जरिए पुरुष मित्र के बरटांड़ में रहनेवाले भाई से 8 लाख रुपए वसूले और गहने लेकर फरार हाे गया।

महिला ने कुछ दिनों पहले पुलिस से लगाई थी सुरक्षा की गुहार
गाैरतलब है कि महिला ने कुछ दिनाें पहले धनबाद और रांची के वरीय पुलिस पदाधिकारियाें काे आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। आवेदन में उसने पुरुष मित्र काे अपने भाई की तरह बताया था। उसने साथ ही कहा था कि उसे, पुरुष मित्र और बादल की जान काे खतरा है। महिला ने संदेह जतया था कि बीसीसीएल में बड़े पद से रिटायर करनेवाले उसके पिता और एक चर्चित काेयला काराेबारी उन तीनाें की हत्या करा सकते हैं।

महिला ने तेतुलतल्ला के एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की थी। उसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आराेपी की तलाश कर रही है।’’
बीर कुमार, बैंक माेड़ थाना प्रभारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Retired BCCL officer's daughter accuses coal businessman Gautam of snatching jewels with rape


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1pQQo

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages