Breaking

Monday, September 7, 2020

क्रमोन्नति, पदोन्नत्ति, पुरानी पेंशन योजना की बहाली जल्द करे सरकार: टीचर्स एसोसिएशन

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षक अधिकार वर्चुअल महासभा आयोजित की। इसमें छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढय, प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय ने क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन योजना बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंहगाई भत्ता, 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का लाभ देकर वेतन निर्धारण कर जुलाई 2020 से संविलियन करने का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग सरकार से की।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 2 अक्टूबर को शिक्षक अपने घर से ही सत्याग्रह संदेश कार्यक्रम आयोजित करेंगे। शिक्षकों को उनका अधिकार मिले, इसके लिए 1 नवंबर को शिक्षक अपने घर से ही शिक्षक सम्मान दिवस मनाने की घोषणा टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश वर्चुअल महासभा में की गई। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए शिक्षक साथियों व पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। वर्चुअल महासभा के दौरान शिक्षकों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। शिक्षक अधिकार महासभा के फेसबुक लाइव में जिले के पदाधिकारी खोमेन्द्र देवांगन, अमित देवनाथ, शंकर चौधरी, टीकम दास साहू, सुभाष कोडोपी, भरत कुमार दुबे, केशव स्वर्ण, नारायण साहू, सूर्यकान्त सिन्हा, शिव नेताम, कुमार परचाकी, अनिल ठाकुर, सुरेश पटेल, भवानी प्रसाद कौशिक, हेमलता साहू, साधना उरकुड़े, जानू राम पोयाम, आनंद साहू, रश्मि तिवारी, खेमलाल सिन्हा, नरेश साहू, शंकर मरकाम समेत अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Promotion, promotion, government should soon restore old pension scheme: Teachers Association


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3im2SV7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages