Breaking

Monday, September 7, 2020

गर्भवती महिलाएं पोषण का ख्याल रखें, खान-पान और उचित पोषण के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक

पोषण माह के तहत जिले भर में चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत सोमवार को गढ़वा प्रखंड के पिपराखुर्द आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं के द्वारा पोषण से संबंधित रंगोली बनाई गई। महिला पर्यवेक्षिका शिमला सिंह एवं राणा तबस्सुम द्वारा संबंधित क्षेत्र के गर्भवती एवं धात्री माताओं के घर जाकर उन्हें पोषण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि इस समय में महिलाएं अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें, हरी सब्जियां दूध, दही, मांस, मछली, अंडा का बराबर सेवन करते रहें। मौके पर लाभार्थी गुंजा कुमारी की मातृत्व वंदत योजना के तहत ऑनलाइन एंट्री की गई। जिसके अंतर्गत उन्हें पांच हजार रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

वहीं इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र के आसपास पौधा रोपण का कार्य भी किया गया। बताते चलें कि पोषण माह से संबंधित जागरूकता अभियान की थीम पोषण के पांच सूत्रों पर आधारित है। ऐसे में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों को इस संदर्भ में जागरूक किया गया। विदित हो कि पोषण अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा पोषण से संबंधित संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडों के विभिन्न गांव में प्रभावशाली माध्यम से आम जनों के बीच उचित पोषण और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूकता संदेश प्रेषित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका शिमला सिंह एवं राना तबस्सुम सेविका रंजीत पांडेय, कुसुम देवी, सुनीता देवी, सहायिका धर्म शिला देवी, प्रमिला देवी आदि लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pregnant women should take care of nutrition, women aware about food and proper nutrition


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3297ckJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages