Breaking

  

Saturday, October 24, 2020

रविवार काे दिन के 11:15 बजे दशमी आरंभ और सोमवार को मां दुर्गा की होगी विदाई

नवरात्र की महाअष्टमी पर शनिवार काे माता महागाैरी की पूजा-अर्चना की गई। देवी पुराण के अनुसार नवदुर्गा का यह 8वां स्वरूप है। घराें, मंदिराें और पूजा पंडालाें में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा काे पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, दिन के 11:27 बजे से महानवमी शुरू हो गई।

रविवार को दिन के 11:15 बजे से दशमी की तिथि आरंभ होगी। ऋषिकेश पंचांग के अनुसार नवमी और विजयादशमी तिथि रविवार काे मनाई जाएगी। जयंती धारण और कलश विसर्जन उसी दिन हाेगी, लेकिन प्रतिमा विसर्जन साेमवार को होगी। दूसरी तरफ मिथिला व बांग्ला पंचांग के अनुसार रविवार काे महानवमी तथा साेमवार काे विजयादशमी मनाई जाएगी।

  • नवमी तिथि : शनिवार 11:28 बजे से रविवार 11:14 बजे तक
  • दशमी तिथि : रविवार 11:15 बजे से साेमवार 11:30 बजे तक


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भक्तों की लाइन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ECSO2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages