Breaking

  

Saturday, October 24, 2020

सांभर के शिकार के 5 आरोपी गिरफ्तार


करंट से वन्य प्राणियों के शिकार का एक और प्रकरण बनाया गया है जिसमें संलग्न 5 आरोपियों को गिरफ्तार शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसडीओ यूएस ठाकुर ने बताया कि 22 अक्टूबर को देवपुर परिक्षेत्र के कोसमसरा बिट के ग्राम पकरीद में वन्य प्राणी के अवैध शिकार की सूचना मुखबिर से मिली, जिस पर रेंजर पंचराम यादव ने टीम सहित लोकनाथ पिता चमरासिंह दीवान की बाड़ी की तलाशी ली जहां 1.2 किलो सांभर का पका मांस, सांभर के जांघ की हड्डी व उसको काटने में प्रयुक्त औजार जब्त किया गया।

पूछताछ में आरोपी बताया कि शिकार में आलेख पिता चमरू दीवान पकरीद, अनूप पिता हरि दीवान ग्राम चरौदा एवं 2 अन्य सांभर के शिकार में शामिल थे। दो आरोपी भनक लगते ही फरार हो गए थे, उन्हें भी पकड़ लिया गया। आरोपियों ने बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र में करंट लगाकर सांभर का शिकार करना स्वीकार कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 accused of Sambhar victim arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ENH6A

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages