Breaking

Monday, October 26, 2020

कर्मकारों का होगा पंजीयन 48 वार्डों में लगेगा शिविर

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत असंगठित कर्मकारों का पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए शिविर का आयोजन 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 48 वार्डों में किया जाएगा। इसके बाद इन लोगों का कार्ड बनाया जाएगा। जहां एक ओर इन्हें इस कार्ड के माध्यम से मेडिकल मोबाइल यूनिट से संचालित होने वाले स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए असंगठित कर्मकारों को पंजीयन कराना आवश्यक है। शिविर में पंजीयन का समय 10 से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। कर्मकारों को पंजीयन कराने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शहर के 48 वार्डों में यह शिविर लगाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि श्रमिक पंजीयन के लिए निगम के 38 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

पंजीयन के लिए पासबुक और आधार कार्ड अनिवार्य
राज्य सरकार की योजना का लाभ असंगठित कर्मकार को मिले, इसके तहत लगने वाले शिविर में लोगों का पंजीयन करने के लिए बैंक पासबुक और आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। नगर निगम के राजस्व अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि पंजीयन कराने के लिए आने वाले लोगों को बैंक पासबुक और आधार कार्ड के साथ ही खुद का एक फोटो और नामिनी का आधार कार्ड लाना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e0dirT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages