बस्तर संभाग में सोमवार को काेराेना के 226 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से बोधघाट इलाके में रहने वाले एक 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की सेहत अचानक ही सोमवार की सुबह खराब हुई। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर महारानी हाॅस्पिटल गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। जांच में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद तत्काल उनके शव को सुरक्षित रखवा लिया गया और फिर पूरी सुरक्षा के साथ उनके शव का अंतिम संस्कार करवाया गया।
इधर डाॅक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मामले अभी ऐसे सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना संक्रमित मरीजों को परिजन लास्ट स्टेज में हाॅस्पिटल लेकर आ रहे हैं। डाॅक्टरों का कहना है कि वे लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण का जरा से भी लक्षण दिखने पर तत्काल इसकी जांच कराएं और दवा लें। मेकाॅज के कोविड प्रभारी डाॅ. नवीन दुल्हानी ने बताया कि अभी देखने में आ रहा है कि लोग बुखार या कोरोना के किसी भी लक्षण को साधारण सर्दी, खांसी या बुखार का लक्षण मानकर घर पर ही इलाज करवा रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे किसी भी लक्षण को साधारण सर्दी-खांसी का लक्षण न मानें और तत्काल कोरोना
की जांच कराएं।
दंतेवाड़ा में 46, काेंडागांव में 39, बीजापुर में 40 केस
बस्तर संभाग में सोमवार को काेराेना के कुल 226 नए मामले सामने आए हैं। इनमें बस्तर जिले में 33, नारायणपुर जिले में 12, बीजापुर जिले में 40, दंतेवाड़ा जिले में 46, कोंडागांव जिले में 39 व कांकेर में 56 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। समाचार लिखे जाने तक सुकमा जिले के आंकड़े जारी नहीं किए गए थे।
कोरोना से मरने वालाें में 50 प्लस उम्र के सबसे ज्यादा
बोधघाट इलाके के बुजुर्ग की मौत के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 79 हो गई। मौत के मामलों में एक खास बात यह है कि अब तक जितने भी लोगों ने दम तोड़ा उनमें से ज्यादा की उम्र 50 प्लस थी। दस से ज्यादा ऐसे बुजुर्ग थे, जिन्हें यह ही नहीं पता था कि वे कोरोना की चपेट में आ गए हैं और हाॅस्पिटल पहुंचने से पहले या हाॅस्पिटल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IZ5Wtd






No comments:
Post a Comment