केशकाल ब्लॉक अंतर्गत आदर्श ग्राम के नाम से विख्यात ग्राम अढेंगा के आश्रित ग्राम एतेकोनहाडी में रहने वाले ग्रामीणों को अब आवाजाही में बाधा नहीं होगी। ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए जिला प्रशासन इस सड़क को बनवा रहा है। सालों बाद बनने वाली इस सड़क के बनने से इसका फायदा आने वाले दिनों में करीब दो हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क टिकरापारा से होते हुए एतेकोनहाड़ी तक 5 किमी की बनने वाली इस सड़क का काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि यह काम एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाई जा रही है। पीएमजेएसवाई के अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क को बनाने के लिए कई बार योजना बनाई गई। लेकिन कुछ कारण वश यह काम नहीं हो पाया। इधर दूसरी ओर पूर्व प्राचार्य व ग्राम के प्रमुख बहादुर सिंग बघेल ने कहा इस सड़क के निर्माण को लेकर दैनिक भास्कर में कई बार खबरें छपी। जिसके बाद जिला प्रशासन इस सड़क बनाने के लिए आगे आया और अब जाकर यह काम शुरू हो गया है। दैनिक भास्कर को इस काम के लिए धन्यवाद। कार्यपालन अभियंता आरके राठौर ने बताया कि 5 किलोमीटर की सड़क को 4 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
विधायक ने किया वादा पूरा, खर्च होंगे 3 करोड़ 51 लाख रूपए
सालों बाद सड़क के नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेसी नेता संतराम से इस सड़क को बनवाने की मांग की थी। जिस पर नेताम ने ग्रामीणों से इस सड़क को बनवाने का वादा किया था। वादा पूरा करने के बाद विधायक ने कहा कि ग्रामीणों ने पिछले चुनाव में मुझसे वचन मांगा था। जिसको लेकर दैनिक भास्कर में भी इस मार्ग को लेकर मुद्दा उठाया था जो अब पूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा कि जल्द केशकाल से ओडिशा तक जुड़ने वाले इस मार्ग को विद्युतीकरण कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि इस मार्ग के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के कई सड़कों को बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है जल्द ही इनका निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 किमी की इस सड़क को बनाने में 3 करोड़ 51 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37NAtEC






No comments:
Post a Comment