Breaking

Sunday, November 22, 2020

आराेप पत्र के अभाव में जेल अदालत में तीन मामलाें पर नहीं हाे सकी सुनवाई

झालसा रांची व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संजय कुमार चंधरियावी के निर्देशानुसार रविवार काे वर्चुअल जेल अदालत लगाई गई। वर्चुअल जेल अदालत का उद्घाटन वर्चुअली किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारियों ने बंदियों को बताया गया कि जेल में फ्री लीगल एड क्लीनिक की व्यवस्था की गई है, जिसका संचालन परा लीगल वॉलंटियर और डीएलएसए गुमला की ओर से नियुक्त पैनल अधिवक्ता के द्वारा किया जा रहा है।

बंदी अपने न्यायिक मामले के बारे में उनसे कानूनी सलाह प्राप्त कर सकते हैं। वर्चुअल जेल अदालत में तीन मामलाें को सुनवाई के लिए रखा गया, परंतु आरोप पत्र दाखिल नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। इस कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संजय कुमार चंधरियावी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम कमलजीत चोपड़ा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती कुसुम कुमारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला आनंद सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गुमला प्रणब कुमार, जेल सुपरिटेंडेंट सुनिल कुमार, जेल पैनल अधिवक्ता मदन मोहन मिश्रा, जियाउल हक, हसीब इकबाल उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्चुअल जेल अदालत में संबोधित करते न्यायाधीश।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kVgyqq

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages