यूनिसेफ इंडिया एमसीसीआर के तत्वावधान में कोतबा नगर पंचायत में विश्व बाल दिवस समारोह सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमे बच्चों को सफल भविष्य के लिए प्रेरित व आश्वस्त करने के उद्देश्य से कोतबा नगर के 13 वर्षीय छात्र विदेशी मुंडा का चयन कर एक दिन का नगर पंचायत अध्यक्ष की जगह संभालने के लिए दिया गया।
कोतबा नगर के वार्ड क्रमांक 9 के 6वीं का छात्र विदेशी मुंडा को एमसीसीआर सदस्य मयंक शर्मा व सजन बंजारा द्वारा चयनित कर एक दिन के लिए कोतबा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र एक्का से निवेदन कर एक दिन का नगर पंचायत अध्यक्ष का पद दिलवाया गया। विदेशी सुबह 9 बजे से कोतबा नगर पंचायत अध्यक्ष के स्थान लेकर नगर पंचायत की कार्यप्रणाली को विस्तार से जाना। एक दिन के इस कार्यकाल के लिए विदेशी को नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र एक्का ने अपनी कुर्सी में बैठा कर दिन भर के अपने दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही पूरे कार्यालय के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण कराते हुए हर पहलुओं की विशेषता बतलाई। जिसके बाद नगर के पीडीएस भवन का जायजा लेने पूरी टीम के साथ पहुंचे और पीडीएस संचालक से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33aGaJN
No comments:
Post a Comment