Breaking

Saturday, November 21, 2020

गढ़वा-कांडी सड़क निर्माण के दाैरान हटेंगे लमारी के कई घर

लमारी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह के साथ गढ़वा से कांडी तक सड़क बना रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने शनिवार को लमारी कला गांव का जायजा लिया। इस संबंध में संतोष सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण में लमारी कला गांव के कई लोगों का घर हटाया जाएगा तथा सड़क ऊंची होने से कई लोगों के घरों का पानी बाहर नहीं निकल पाएगा। इसके मद्देनजर वे चाहते हैं कि गांव के बीचो बीच सड़क निर्माण में थोड़ा संशोधन हो जाए।

सड़क चौड़ीकरण के दौरान किसी का घर ना टूटे, सड़क को ज्यादा चौड़ी ना की जाए, सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण हो जिससे लोगों के घरों का पानी नाली होते हुए बाहर निकल सके। श्री सिंह ने कहा कि गांव स्थित पंडी नदी के किनारे बने छठ घाट को भी नुकसान ना पहुंचाया जाए। लोहारी कला गांव के इन्हीं समस्याओं को लेकर शनिवार को संतोष कुमार सिंह के साथ सड़क निर्माण करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेश मिश्र ने गांव का जायजा लिया।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान लोगों के सुविधाओं का खयाल रखा जाएगा। सड़क निर्माण के दौरान लोगों को कोई समस्या ना हो इसके लिए कंपनी हर संभव प्रयास करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Many houses of Lamari will be removed during the construction of Garhwa-Kandi road


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/339xJP4

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages