विधानसभा के पोलिंग बूथों पर दो दिवसीय विशेष शिविर 21 नवंबर से आयोजित किया गया। इसको लेकर सभी बूथों में 10 बजे से 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की गई।
संबलपुर के सतनामीपारा पोलिंग बूथ में सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार आनंद नेताम ने निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान वहां के बीएलओ और अविहित अधिकारी उपस्थित नहीं थे और पोलिंगबूथ में ताला लगा हुआ था। इस पर दोनों अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। शिविर में वोटर आईडी में नाम सुधारने, नए वोटर कार्ड के लिए भी फार्म लिया जा रहा है। पोलिंग बूथ पर बीएलओ द्वारा वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स टीएस ठाकुर, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर भी उपस्थित थे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी आनंदराम नेताम ने कहा विशेष शिविर में कोई लापरवाही न करें। संबंधित पोलिंग बूथ में निर्धारित समय पर उपस्थित रहे। अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाही की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35QPqo1
No comments:
Post a Comment