Breaking

Monday, December 28, 2020

नव वर्ष पर नई व्यवस्था, पहाड़ी बाबा पर एक बार में 10 श्रद्धालु चढ़ा सकेंगे जल, प्रसाद चढ़ाने पर रोक

नव वर्ष आने में दो दिन शेष है। रांची के पर्यटन स्थल में नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी। वहीं, शहर के मंदिर व अन्य धर्म स्थलों में भक्त नव वर्ष पर सुबह-सुबह कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे। खासकर पहाड़ी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रबंधन ने तैयारी भी शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मंदिर परिसर में हर घंटे 200 लोगों की ही इंट्री मिल पाएगी। वहीं, मुख्य मंदिर में 10-10 लोगों को ही प्रवेश कराया जाएगा।

अरघा सिस्टम से ही भक्त पहाड़ी बाबा को जलार्पण कर पाएंगे। जलार्पण के लिए चार अरघे लगाए जाएंगे। इस संबंध में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि मुख्य मंदिर में एक बार में 10 लोगों को ही प्रवेश कराने की तैयारी है। वैसे भीड़ बहुत बढ़ी तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जितने लोग प्रवेश कराए जा सकते हैं, उन्हें कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाबा पर प्रसाद चढ़ाने और वितरण पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी।

बिना मास्क इंट्री नहीं

पहाड़ी मंदिर के मुख्य गेट पर आटोमैटिक हैंड सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है। वॉलेंटियर भी सैनिटाइजर देते रहेंगे। मास्क नहीं पहनकर आने वालों को मंदिर परिसर में इंट्री नहीं मिल पाएगी। बिना मास्क के आने वालों के लिए सस्ते दर पर मंदिर परिसर में ही मास्क दिया जाएगा।

38 सीसीटीवी से नजर

श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पहाड़ी मंदिर में मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। मंदिर परिसर में लगे 36 सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38GHzJZ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages