बलरामपुर के एक ठेकेदार से सोशल मीडिया में एक लड़की ने संपर्क कर उसे विदेश से इंडिया आने की जानकारी दी और कहा कि वह वहां गोल्ड का बिजनेस करेगी। इसके बाद वह इंडिया पहुंच जाने की जानकारी फोन पर दी और अपने गिरोह के लोगों से मिलकर कुल 11 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद ठेकेदार ने दिल्ली पहुंचकर तलाश की तो ठगे जाने का अहसास हुआ और बलरामपुर आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया है कि उनसे बिनाका एलेक्स रोज, सन्नी गुगलानी, कुलविन्दर सिंह, सागर अधिकारी, सलमान नामक आरोपियों ने उसे झांसा देकर 11 लाख की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि मेरे इंस्ट्राग्राम पर लड़की चे चेट हुई थी। फिर वाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। उसमे खुद को ब्रिटेन का और वहां पर बिजनेस करना बताया। कुछ दिनों बाद भारत आकर खुद गोल्ड खरीदकर धंधा करने की बात कही। एक दिन उसने अपना पासपोर्ट, वीजा और प्लेन का टिकिट भेजा और बताया कि उसका भारत आना फाइनल हो गया है। आप वहां मेरी खरीददारी में मदद करना। इसके बाद अचानक सुबह मोबाइल पर आए फोन में एक महिला ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट से बोलना बताकर महिला कोरोना की जांच के नाम पर 86600 रुपए दो किस्तों में जमा कराए। वहीं पाउंड और डालर एक्सचेंज करने के नाम पर 255000 मांगे। इसके बाद धीरे धीरे कर ठेकेदार से कुल 11.11 लाख रुपए ठग लिए गए। दिल्ली पहुंचकर पता करने पर ठेकेदार राजेश कुमार सिंह को ठगी का पता चला। इसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया।
दिल्ली में बंद हो चुके बैंक के नाम पर की धोखाधड़ी
रॉयल बैंक आफ स्कैटलैंड न्यू दिल्ली के मेल से भी आरोपियों ने मेल कर ठेकेदार को धोखा दिया। जब ठेकेदार ने दिल्ली जाकर संबंधित नम्बरों पर फोन लगाया तो सभी बन्द मिले और जब बैंक में जाकर पता किया तो बताया गया कि उनके बैंक की आईडी बन्द हो चुकी है उसके नाम पर ठगी की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lAeNiy






No comments:
Post a Comment