मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और नेशनल मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन को फिर पत्र लिख कर हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के नए प्रवेश को रोकने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले महीने भी झारखंड के गरीब व पिछड़े छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नामांकन पर लगी रोक हटाने का आग्रह किया था।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि आधे-अधूरे ढंग से तैयार मेडिकल कॉलेज (देवघर एम्स) में नामांकन और इन तीनों में क्यों नहीं? जहां आधारभूत संरचना पूरी है। उन्होंने कहा कि वह केंद्र से लगातार संपर्क में हैं। वह देख रहे हैं कि अब आगे क्या रास्ता निकलता है।
कुछ शेष रह गए कार्य 15 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे : पत्र में सीएम ने कहा है कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री तीनों मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी कर चुके हैं। कोरोना के कारण थोड़ी परेशानी हुई है, लेकिन फर्निशिंग संबंधी कुछ छूटे हुए कार्यों को 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति जल्द ही कर ली जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JwY5Uk






No comments:
Post a Comment