Breaking

Thursday, December 3, 2020

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो जख्मी

थाना क्षेत्र के दीनापट्टी स्थित चिमनी के पास बुधवार की रात 8 बजे स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर गए। जबकि दुर्घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल रहा। युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे सुपौल सदर अस्पताल ले गए। जहां संजय दास के 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक बैजू कुमार का इलाज चल रहा है। आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह 8 बजे के करीब पिपरा स्थित सुभाष चौक पर शव को रखकर एनएच-106 एवं एनएच-327 ई को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। जिससे लंबी जाम लग गई। सूचना पर पहुंचे सीओ संजय कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश
कुमार ने ग्रामीणों एवं परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सीओ द्वारा परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार एवं आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपए दिए जाने का आश्वासन दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को पिपरा में सड़क जाम करते ग्रामीण।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3quIvcO

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages