Breaking

Thursday, December 3, 2020

अलबर्ट एक्का चौक की दुर्दशा देख भड़के सीएम हेमंत सोरेन, प्रतिमा पर लटके तारों को हटाने का आदेश

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे लांस नायक अलबर्ट एक्का का गुरुवार को 49वां शहादत दिवस मनाया गया। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई संगठनों के नेताओं ने अलबर्ट एक्का चौक जाकर शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अलबर्ट एक्का चौक के अंदर चारों ओर घूमकर स्थल का जायजा लिया। परिसर की स्थिति देखकर वे काफी नाराज हुए और डीसी छवि रंजन को सौंदर्यीकरण कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रतिमा के ऊपर लटके बिजली के तारों को दिखाकर उन्हें हटाने या दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

फाउंटेन ठीक करने का निर्देश

परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का को पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि देने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिमा के चारो ओर लगे फव्वारे को ठीक करने का निर्देश डीसी छवि रंजन को दिया।

शहीदों की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाए : परिषद

जय आदिवासी केंद्रीय परिषद ने शहीद अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। संगठन के पाहन चंदन व महिला अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो ने सीएम से सभी शहीदों की विशाल प्रतिमाएं लगाने और विरासत को संरक्षित करने की मांग की। मौके पर मुन्ना टोप्पो, एंजेला टुडू, गीता लकड़ा, उर्मिला उरांव, अरविंद उरांव, विमल उरांव व गीता बेक आदि उपस्थित थे।

झारखंड के सभी शहीद स्थलों का सौंदर्यीकरण कराने की मांग

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर दो हजार दीप जलाकर और राष्ट्रध्वज लगाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया। उन्होंने सरकार से झारखंड के सभी शहीद स्थलों का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की। मौके पर दिलीप गुप्ता, सावन लिंडा, विक्की कच्छप, रितेश वर्मा, सुनील साहू, अभिषेक, बंटी यादव, प्रिया बर्मन, सुप्रिया सिंह, अशोक श्रीवास्तव, बबीता वर्मा आदि उपस्थित थे।

शहीद स्थल पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो : अजय

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद एवं केंद्रीय सरना समिति ने अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अप्रित किया। परिषद के महासचिव सीताराम भगत व केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने सरकार से शहीद स्थलों को संरक्षित करने और पयर्टन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। मौके पर अजीत उरांव, संजय लोहरा, किशोर लोहरा, अशोक लोहरा, प्रकाश हंस, सावन लिंडा आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अलबर्ट एक्का को श्रद्धाजंलि देते मुख्यमंत्री।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oeBiLU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages