Breaking

Thursday, December 3, 2020

अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करें : डीडीसी

बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर एवं सातनपट्टी पंचायत में चल रहे योजनाओं का निरीक्षण डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को किया। पंचायत अंतर्गत किए गए मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का जायजा लिया। एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया। आरडीओ बसंतपुर देवानन्द कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत अंतर्गत विकास योजनाओं के कार्यों निरीक्षण उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अधूरे कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के अधूरे कार्य और लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों को पूरा करने को लेकर नोटिस करने का आदेश संबंधित कर्मियों को दिया। वहीं, भगवानपुर पंचायत के शिवनगर वार्ड नंबर 4 में मनरेगा के द्वारा निर्माण किए गए पशु शेड का जायजा लिया। एवं सातनपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 2 एवं 10 में कई कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत कुमार झा, इंदिरा आवास सहायक राजकुमार गुप्ता, पंचायत सचिव उत्तम लाल मंडल, रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र दास, उप मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण मुखिया, तेज नारायण मुखिया सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भगवानपुर के शिवनगर में कार्यों का निरीक्षण करते डीडीसी एवं अन्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Hv2IC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages