Breaking

Tuesday, December 29, 2020

मनरेगा में इकरारनामा से पूर्व कराया जा रहा जेसीबी से कार्य

रोजगार के अभाव में ग्रामीण मजदूर पलायन को विवश है। ग्रामीण मजदूरों को गांव में ही काम मिले इसके लिए मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन आये दिन मनरेगा का कार्य मजदूरों के बजाय मशीनों से कराये जाने की बातें सामने आती रहती है। इसी तरह का एक मामला प्रखण्ड के मंगर दह ग्राम में प्रकाश में आया है। यहां पीसीसी पथ से स्कूल तक दो लाख, पंचानबे हजार चार सौ चालीस रुपये की लागत से बन रहे मिट्टी मोरम पथ का कार्य ट्रैक्टर व जेसीबी से कराया जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीण मजदूरों को गांव में काम नही मिल पा रहा है।

जानकारी के अनुसार मंगर दह ग्राम में बन रहे मिट्टी मोरम पथ निर्माण का कोड संख्या 3407013005/ आर सी/7080901080960 है। जिसका कार्य योजना के इकरारनामा से पूर्व ही जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अश्विनी कुमार सिंह एक तरफ सड़क बनने की खुशी व्यक्त कर रहे है। वहीं उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सड़क लम्बी है। इसलिए जेसीबी व ट्रैक्टर से काम करा रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37YfYot

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages