Breaking

Saturday, January 2, 2021

सदर अस्पताल में शनिवार को तीन घंटे में 25 को दी गई वैक्सीन, पहले फेज में 25 हजार लोगों को लगेगा टीका

खरमास यानी 15 जनवरी के बाद जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने की उम्मीद है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में ड्राई रन (मॉकड्रिल या रिहर्सल) का आयोजन परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक किया। तीन घंटों के मॉकड्रिल में 25 लोगों को टीका लगाया। वहीं पहले फेज में 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। मॉकड्रिल में दो लोग टीका लगने के बाद बीमार पड़ गए।

यह देख एक कर्मचारी ने टीका लेने से इनकार कर वैक्सिनेशन सेंटर से भाग गया। दरअसल यह सब मॉकड्रिल का हिस्सा था। इसमें दो खामियां दिखीं। पहला वैक्सिनेशन सेंटर के प्रवेश द्वार पर बनी सीढ़ियां व दूसरा तैनात कर्मचारियों में तत्परता की कमी। सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा ढ़ाई घंटे यहीं पर थे। सभी पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई व समस्याओं को दूर करने का आदेश दिया। केंद्र से स्ट्रेचर उतारने के लिए रैंप बनाने को कहा। बैठक में जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एके लाल, यूनिसेफ के राजीव कुमार व अन्य थे।

ये दिखीं कमियां

वैक्सिनेशन सेंटर के प्रवेश द्वार पर बनी सीढ़ियां और दूसरा तैनात कर्मचारियों में तत्परता की कमी, बाद में बैठक कर सीएस ने उन्हें दूर करने का दिया आदेश।

डॉक्टर व कर्मियों को दिया विशेष प्रशिक्षण

इसे सफल बनाने में डॉक्टर-कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया था। इसकी कमान सीएस ने संभाली थी। वहीं, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) निगरानी कर रहे थे। वैक्सीन पर लोगों से संपर्क कर रहे थे। वैक्सीन देने के बाद लोगों को आधे घंटे तक वेटिंग रूम में बैठाया था। यहां एक नर्स थी जो लोगों द्वारा पूछे सवालों का जवाब दे रही थी। दूसरा डोज 28 दिन बाद पड़ेगा।

पहले फेज में स्वास्थ्य पुलिसकर्मी को टीका

पूर्वी सिंहभूम में बारी-बारी से सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसे देख अलग-अलग फेज में सभी को बांटा है। पहले फेज में 25 हजार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक कर्मी व मीडियाकर्मी हैं। सभी का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। इसके बाद वैक्सीन लेने के एक दिन पूर्व जैसे ही उनका नंबर आएगा तो उनके मोबाइल पर मैसेज जाएगा।

एक मिला पॉजिटिव तुरंत भेजा अस्पताल

डीईआईसी केंद्र पर दो एंबुलेंस थी। एक पॉजिटिव मरीज व दूसरा सामान्य लोगों के लिए। केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों के तापमान की जांच की गई। किसी का तापमान 98 डिग्री से अधिक मिला तो उनकी कोरोना जांच कराई गई। एक व्यक्ति संक्रमित मिला तो उसे एंबुलेंस से कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं वैक्सीन लेने के बाद जिनकी तबीयत बिगड़ी उन्हें एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा।

वैक्सीन लगवाने से पहले इसका रखना होगा ख्याल...

  • केंद्र पर पहुंचने से पहले हाथ धोना होगा, सेंटर में पानी और साबुन होगी व्यवस्था
  • नंबर आते ही नाम बुलाया जाएगा, केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनेटाइज करना होगा, केंद्र के बाहर सैनेटाइजर रखी जाएगी
  • अंदर जाने के बाद पहचान पत्र दिखाना होगा, वेरीफिकेशन व फोन पर ओटीपी के बाद लगेगा टीका
  • वेटिंग रूम में बैठना होगा, नंबर आते ही बुलाया जाएगा, वैक्सीन रूम में नाम-पता की जांच क बाद एएनएम वैक्सीन लगाएंगी
  • अगर किसी की तबीयत बिगड़ी तो उसे बने डॉक्टर रूम में ले जाएंगे, बीपी-अन्य जांच होगी
  • हर सेंटर पर एंबुलेंस टीम रहेगी, वैक्सीन कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 vaccinations given to 25 in three hours on Saturday in Sadar Hospital, 25 thousand people will be vaccinated in first phase


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pChCCe

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages