Breaking

Saturday, January 2, 2021

अंतिम वर्ष के 3 हजार छात्रों के होंगे ऑनलाइन पेपर

कोरोना का असर अभी भी जारी है। लगातार मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए अभी भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल चालू नहीं किए जा रहे हैं। अब ऐसे में पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में दो सत्रांत चलता है। एक जनवरी से दिसंबर और दूसरा जुलाई से जून। जुलाई से जून सत्र का एडमिशन 31 दिसंबर को खत्म हुआ है। वहीं जनवरी से दिसंबर के सत्रांत की परीक्षा हर साल दिसंबर से जनवरी तक हो जाती थी। संक्रमण के कारण इस बार ये परीक्षा भी एक महीने लेट हो गई है।

अब ऐसे में ओपन यूनिवर्सिटी जनवरी से दिसंबर के बीए, बीएससी, बीकॉम और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑनलाइन लेने जा रही है। जनवरी से दिसंबर के सत्रांत में 6 हजार से अधिक छात्र हैं। इसमें लगभग 3 हजार छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा 19 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक होगी। यूनिवर्सिटी अपने वेबसाइट पर उत्तरपुस्तिका और प्रश्नपत्र अपलोड करेगी।

छात्रों को वहां से डाउनलोड करके उत्तर लिखना है और यूनिवर्सिटी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी अपने स्टडी केंद्रों में भी उत्तरपुस्तिका और प्रश्नपत्र भेजेगी। वहां से भी छात्र ले सकते हैं। स्टडी केंद्र वहां पंजीकृत छात्रों को व्हाट्एप ग्रुप बनाकर भी प्रश्नपत्र छात्रों को भेजेंगे। यूनिवर्सिटी ने इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।

असाइनमेंट के आधार पर होंगे प्रमोट

बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की रिजल्ट उनके असाइनमेंट के आधार पर जारी किया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी छात्रों का असाइनमेंट लेगी। इसके नंबर के हिसाब से छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।​​​​​​​

शासन कॉलेज खोलती है तो पेपर रद्द होगा​​​​​​​

ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने बताया कि छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी की गई है। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है, लेकिन शासन अगर 19 जनवरी से पहले यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को खोलने की घोषणा करती है तो ऑनलाइन परीक्षा रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को बैठाकर परीक्षा ली जाएगी।​​​​​​​

आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा ओएमआर सीट पर ​​​​​​​

यूनिवर्सिटी के नोटिफिकेशन के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम के आधार पाठ्यक्रमों की परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से होगी। इसमें लगभग 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। ओएमआर सीट छात्रों को उनके स्टडी केंद्र से दी जाएगी।​​​​​​​

पहली बार होगा ऑनलाइन दीक्षांत समारोह​​​​​​​

कोरोना संक्रमण के कारण ओपन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह भी प्रभावित हो गया है। यूनिवर्सिटी अब 5वां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन कराने जा रही है। समारोह में अतिथि ऑनलाइन जुड़ेंगे। गोल्ड मेडलिस्ट जो चाहेंगे, वे यूनिवर्सिटी से शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा मेडलिस्ट ऑनलाइन जुड़ सकेंगे। उन्हें यूनिवर्सिटी डिग्री और मेडल पोस्ट के माध्यम से भेजेगी।

कुलपति डॉ. सिंह ने बताया कि समारोह फरवरी में हो सकता है। मेरिट लिस्ट दावा-आपत्ति के लिए तैयार हो रहा है। तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी भी होगी। संगोष्ठी 13 से 15 फरवरी तक होगा। संगोठी का विषय परिवर्तन के पुरोधा सद्ग्रगुरु कबीर है। राष्ट्रीय संगोष्ठी हिंदी विभाग, शिक्षा विभाग और मनोविज्ञान विभाग द्वारा कराया जा रहा है। संगोष्ठी में भाग लेने के लिए 15 जनवरी तक शोधपत्र भेजा जा सकता है। ​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X7ORkw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages