Breaking

Saturday, January 2, 2021

जैक- 5 बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला कल, मैट्रिक में 20 की जगह 10 अंक का होगा एसेसमेंट, सिलेबस सभी को पहले ही भेज दिया गया

मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2021 में भी कोरोना का प्रभाव दिख रहा है। सरकार के निर्देश पर पहले ही सिलेबस में कटौती कर दी गई है। मैट्रिक में इस वर्ष एसेसमेंट 20 की जगह 10 अंक होगा। प्रायोगिक परीक्षा 20 मार्क्स की होगी। शनिवार को जिला स्कूल में जैक सेक्रेट्री महीप कुमार सिंह हाईस्कूलों और प्लस टू हाईस्कूलों के प्रिंसिपल को जानकारी दे रहे थे। कहा कि मैट्रिक व इंटर का सिलेबस सभी को पहले ही भेज दिया गया था।

इसी सिलेबस के अनुसार छात्रों से परीक्षा की तैयारी करानी है। फार्म ऑनलाइन जमा हो रहा है। पहले टीचर-प्रिंसिपल भरा हुआ फार्म का चेक कर लें। इसके बाद ही अपलोड करें। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे। आरडीडीई सह डीईओ अरविंद विजय बिलुंग ने कहा कि सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।

बोर्ड परीक्षा को लेकर भी दिए टिप्स

जैक सचिव और आरडीडीई ने वार्षिक परीक्षा को लेकर भी बैठक में टिप्स दिए। कहा कि प्रिंसिपल और टीचर परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को कोविड-19 की गाइडलाइन से अवगत करा दें। साथ ही परीक्षा सेंटर पर स्टूडेंट्स क्या ले जाएं, क्या नहीं की भी जानकारी दी गई।

8वीं, 9वीं, 10वीं 12वीं की परीक्षा पर फैसला 4 को

जैक द्वारा पांच बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाती है। इसमें 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं परीक्षा शामिल है। उपरोक्त सभी परीक्षाओं का आयोजन कब से होगा, इस पर निर्णय चार जनवरी को जैक में होने वाली बैठक में लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oaO3ay

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages