Breaking

Saturday, January 2, 2021

पडिगांव गौठान में एकता महिला समूह ने बेची 6.30 क्विंटल खाद

छत्तीसगढ़ सरकार के गोधन न्याय योजना अंतर्गत पड़िगांव गौठान में एकता महिला स्व-सहायता समूह द्वारा 6.30 क्विंटल वर्मी खाद का विक्रय किया गया। गोधन न्याय योजना से अब तक घरेलू काम-काज संभालने वाली महिलाओं को भी गांव में ही रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।

तमनार विकासखंड अंतर्गत पड़िगांव के गौठान में एकता महिला स्व-सहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप यह गौठान उनके आय का स्रोत साबित हो रहा है। स्व-सहायता समूह द्वारा पशुपालकों से गोबर खरीदकर उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta women's group sold 6.30 quintal of fertilizer in Padigaon Gauthan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KYrnvZ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages