Breaking

Friday, January 1, 2021

7 पायदान नीचे गिरा बस्तर जिला, 30वें नंबर पर पहुंच गया

नीति आयोग की रैंकिंग में बस्तर जिला पिछड़ता चला जा रहा है। अक्टूबर में जारी की गई डेल्टा रैंकिंग में बस्तर जिला 30वें नंबर पर आया है। जबकि सितंबर में बस्तर जिले की डेल्टा रैंकिंग 23वें नंबर पर थी। नीति आयोग ने बीते दिनों अक्टूबर माह की डेल्टा रैंकिंग जारी की है। रैंकिंग के मुताबिक हर सेक्टर में बस्तर जिले का प्रदर्शन पिछले महीने की अपेक्षा अच्छा नहीं रहा। नीति आयोग द्वारा अलग-अलग 5 सेक्टरों में की जाने वाली रैंकिंग में सबसे खराब प्रदर्शन कृषि के क्षेत्र में रहा है। जबकि आधारभूत संरचना के मामले में बस्तर जिले न काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा दूसरे सेक्टरों में भी बस्तर जिले की रैंकिंग में गिरावट ही दर्ज की गई है। कुल मिलाकर नीति आयोग के मानकों के मुताबिक बस्तर जिले में काम ही नहीं हो पा रहे हैं, जिसके चलते रैंकिंग लगातार गिर ही है।
आधारभूत संरचना के सेक्टर में बस्तर जिले में हुए काम, इसलिए सुधरी रैंकिंग: शिक्षा के मामले में जहां स्थिति में कुछ सुधार आया है और सितंबर में जहां बस्तर जिला 96वंे नंबर पर था, वहीं अक्टूबर के महीने में बस्तर जिला 86वें नंबर पर पहुंच गया है। इसके अलावा आधारभूत संरचना में सितंबर के महीने में बस्तर जिला 92वें नंबर पर था, जो अक्टूबर में 10वें नंबर पर आ गया है।

कृषि में 60 पायदान फिसला बस्तर जिला
बस्तर जिले की ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग जहां 30वें नंबर पर दर्ज की गई, जबकि सितंबर में बस्तर देश के 115 आकांक्षी जिलों में बस्तर जिला 23वें स्थान पर रहा। इसके अलावा स्वास्थ्य में सितंबर में 28वें नंबर से बस्तर जिला गिरकर 51वें पर पहुंच गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X4so81

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages