Breaking

Friday, January 1, 2021

बस्तर के बोदरा में कोचियों पर कार्रवाई टीम ने जब्त किया 16.80 क्विंटल धान

जिले में धान खरीदी को लेकर प्रशासन सजग है। कलेक्टर रजत बंसल ने धान उपार्जन केन्द्र के अतिरिक्त कोचियों द्वारा धान खरीदी पर विशेष निगरानी रखते हुए सभी अनुभागीय अधिकारियों, खाद्य अधिकारियों व निरीक्षकों तथा मंड़ी समिति के निरीक्षकों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कृषि उपज मंडी समिति जगदलपुर के निरीक्षकों को शुक्रवार को बस्तर ब्लाक के ग्राम बोदरा में कोचियों के द्वारा बिना लाइसेंस लिए ही बड़े पैमाने पर धान खरीदी किए जाने की जानकारी मिली। जिसके मौके पर पहुंच निरीक्षकों ने बिना लाइसेंस के धान बेच रहे प्रेम पानीग्रही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा खरीदे गए 16.80 क्विंटल धान की जब्ती की गई। मंडी उपनिरीक्षक ने बताया कि यह धान कृषि उपज मंड़ी अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत किया गया है। यहां पर कार्रवाई करने के बाद मंडी के अधिकारी लोहंडीगुड़ा गए जहां पर उन्होंने कई जगहों पर जांच की। गौरतलब है कि कोचियों को लाईसेंस लेकर धान खरीदने के लिए कहा गया है। इसके लिए मंडी में कुछ दिनों पहले लाइसेंस बनाया भी जा रहा था। बावजूद इसके कोचिया बिना लाइसेंस के धान खरीदने से बाज नहीं आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Team seized 16.80 quintals of paddy in Bodra, Bastar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pyGGds

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages