Breaking

Saturday, January 2, 2021

9 महीने बाद चली पैसेंजर, पहले दिन 250 किराया, टाटा-हटिया की 10 बोगी में 7 यात्री, हटिया के लिए कल सुबह 5.40 बजे चलेगी मेमू ट्रेन

टाटा-हटिया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन करीब नाै महीने बाद शुरू हाे गया है। पहले दिन शनिवार काे यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से दोपहर 12.45 बजे हटिया के लिए रवाना हुई। 10 बोगियों की ट्रेन में टाटानगर से सिर्फ सात यात्री सवार हुए। 250 रुपए किराया मिला। बेहद कम यात्री देख अधिकारी भी भौचक थे। कहा- फिलहाल लाेगाें काे ट्रेन की सूचना नहीं मिलने से यह स्थिति है। धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

वहीं हटिया से आई ट्रेन से भी टाटानगर स्टेशन पर सिर्फ तीन यात्री उतरे। यात्रियाें की सुविधा के लिए रेलवे ने टाटानगर व आदित्यपुर स्टेशन पर एक-एक जनरल टिकट काउंटर खोला था। दूसरी ओर टाटानगर से हटिया के लिए सोमवार सुबह 5.40 बजे मेमू ट्रेन शुरू होगी।

काेराेना काल में पहली बार खुला जनरल काउंटर

लाॅकडाउन के बाद 24 मार्च से जनरल टिकट काउंटर बंद था। टाटा-हटिया पैसेंजर परिचालन होने के साथ पर जनरल टिकट काउंटर शुरू किया है।

टाटा-छपरा, टाटा-दानापुर, स्टील को 31 मार्च तक चलाने का आदेश

द.पू रेलवे जोन ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को मार्च तक चलाने का आदेश दिया है। आठ ट्रेनों को चलाने का आदेश मिला है। सप्ताह में दो दिन चलने वाले टाटा-यशवंतपुर स्पेशल, शनिवार और मंगलवार को चलने वाली पुणे-सातंरागाछी स्पेशल, प्रतिदिन चलने वाली टाटा-दानापुर स्पेशल, स्टील एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा स्पेशल, टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। हावड़ा-ओखा, हावड़ा-पोरबंदर के फेरे बढ़ाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Passenger departed after 9 months, 250 fare on first day, 7 passengers in 10 coaches of Tata-Hatia, MEMU train will leave for Hatia at 5.40 am tomorrow


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/386pCpa

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages