Breaking

Sunday, January 3, 2021

शहर में अब रात को भी कचरा उठाने में जुटे कर्मी

शहर में रात्रिकालीन कचरा संग्रहण शुरू हो चुका है। जिसके तहत अब प्रतिदिन रात 8 बजे नगर पालिका की सफाई टीम एक गाड़ी लेकर सभी मुर्गा मटन दुकानों में कचरा एकत्रित करने पहुंच रही है। व्यापारी भी दिनभर के कचरे को रात में वाहन डाल रहे हैं या सफाई कर्मचारी को दे रहे हैं। नपा की ओर से हिदायत दी गई है कि अपशिष्ट बाहर फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
नई व्यवस्था की शुरुआत शुक्रवार को हुई है। इसके अलावा सार्वजनिक आयोजन होने पर घर के प्रमुख या भवन के संचालक नगर पालिका को सूचित करेंगे। जिसके बाद नगर पालिका की ओर से सफाई कर्मचारी भेजकर वहां से कचरा उठाने की व्यवस्था की जाएगी। सफाई को लेकर नपा की ओर से कई प्लान तैयार किए गए हैं। व्यापारियों के साथ बैठक लेने की बात अफसर कह रहे हैं। नपा सीएमओ रोहित साहू ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के बाद यूजर चार्ज वसूली की जा रही है। सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नई व्यवस्था भी बनाई गई है। जिसका आने वाले समय में सार्थक परिणाम देखने को मिलेगा।

नगर पालिका कार्यालय में जमा करना होगा शुल्क
सार्वजनिक समारोह भवन की कचरा प्रबंधन के संबंध में भी प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत निजी मांगलिक भवनों में विवाह या कोई सार्वजनिक समारोह पर सफाई के एवज में 500 रुपए निर्धारित शुल्क नगर पालिका कार्यालय में जमा करना होगा। सभी घरों से निकलने वाले कचरे के कलेक्शन व उसके निपटान के संबंध में प्लान तैयार किया है। नपाध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि कचरा प्रबंधन की दिशा में शादी घर संचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वहां बड़ी मात्रा में अपशिष्ट निकलते हैं। जिसे कुछ लोग आसपास फेंक देते हैं। ऐसा करते पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

सफाई को लेकर होटल व्यापारियों की बैठक जल्द
नपाध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि मटन, मुर्गा, अंडा, मछली व अन्य स्थानों से दिनभर निकलने वाले वेस्ट को इकठ्ठा कर रात्रिकालीन कचरा संग्रहण वाहन में देकर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग देने व्यापारियों से अपील कर रहे हैं। जल्द ही सभी होटलों से निकलने वाले वेस्ट के संग्रहण के लिए व्यापारियों की बैठक लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers engaged in garbage collection in the city even at night


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35795Q2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages