दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक रुपया और एक पयली धान मुहिम को लेकर बकावंड जनपद अध्यक्ष सुखदेई बघेल बुधवार को बकावंड एवं मूली धान खरीदी केंद्र में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। सुखदेई बघेल ने धान बेच रहे किसानों से कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर संघर्षरत किसान एक महीने से ज्यादा समय से ठंड की मार झेलते हुए केंद्र सरकार का अत्याचार झेल रहे हैं। उनका यह आंदोलन तब शुरू हुआ था, जब केंद्र की सरकार अध्यादेश लेकर आई थी।
किसानों की मांगें हैं कि केंद्र सरकार तीनों काले कृषि कानून वापस ले, क्योंकि नये कानून उन्हें खेतों के मालिक से पूंजीपतियों का गुलाम बना देगी। उनके इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ के हर युवा साथ है। उनके सहयोग के लिए दो दिनों से एक रूपया और एक पयली धान कैम्पेनिंग शुरू किया गया है। कृषि कानून का असर हर देशवासियों पर पड़ेगा इसलिए किसान भाइयों का साथ देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में बस्तर जिला एनएसयूआई की टीम बकावंड क्षेत्र के समस्त धान खरीदी केन्द्रों पर जाकर एक रूपया और एक पयली धान किसानों से लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पूरे प्रदेश से एकत्रित कर दिल्ली भेजा जाएगा। इस मुहिम में बकावंड के वरिष्ठ कांग्रेसी जानकी राम सेठिया, जनपद अध्यक्ष सुखदेई बघेल, बस्तर संभाग संयोजक हेमंत कश्यप, एनएसयूआई जिला महासचिव मोना पाढ़ी, जिला महासचिव नंदू बिसाई, विजय गोपाल, पदम,कमलोचन समस्त
काग्रेसीगण मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35dFqo7
No comments:
Post a Comment