पूरे प्रदेश की भांति जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए माइक्रोप्लान बनकर तैयार किया गया है। जिसके तहत राज्य शासन के आदेशानुसार कोंडागांव में गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए मॉक ड्रिल शुरू किया जाएगा। जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने के लिए तैयारियों का आंकलन करने के लिए एक ड्राई रन तीन केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तहसीलपारा कोण्डागांव और हाई स्कूल लंजोड़ा को अभ्यास के लिए केंद्र के रूप में चुना गया है। माॅक ड्रिल सुबह 10 बजे से शुरू होगा और प्रत्येक केंद्र में 25 लोग ड्राई रन का हिस्सा होंगे। मॉक ड्रिल के दौरान, कोल्ड चेन प्रबंधन का मूल्यांकन, वैक्सीन की आपूर्ति, भंडारण और लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ प्रवेश, पंजीकरण, टीकाकरण और वैक्सीन का संचालन करने वाले व्यक्तियों का अवलोकन किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nmId4T
No comments:
Post a Comment