नकुलनार में बुधवार से स्वर्गीय रणजीत सिंह की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा जिले की 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। आयोजन में क्रिकेट टीमों से इंट्री फीस मुफ्त रखी गई है। पूरी प्रतियोगिता गौतम परिवार की ओर से आयोजित की जा रही है, आयोजन में प्रथम पुरस्कार 31 हजार शील्ड व द्वितीय पुरस्कार 15 हजार व शील्ड रखा गया है। आयोजन में प्रत्येक मैच के लिए मैन ऑफ द मैच व शील्ड सहित मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट कीपर का भी पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रतियोगिता का पहला मैच बचेली और गंजेनार के बीच खेला गया जिसमें बचेली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 126 रन का लक्ष्य गंजेनार टीम के आगे रखा। जवाब में गंजेनार की टीम 8 विकेट खोकर 12 ओवरों में 87 रन ही बना पाई। बचेली के खिलाड़ी बासु मैन ऑफ द मैच रहे जिन्हों ने 20 गेंदों में 6 छक्के मारकर अपनी टीम के लिए 52 रन बनाए और 2 विकेट भी झटके। दूसरा मैच मैलावाड़ा व महाराहौरनार के बीच खेला गया। नकुलनार में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबीन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अवधेश गौतम, सुरेंद्र सिंह भदौरिया, भानुप्रकाश चौहान, शिवशंकर चौहान सहित कुआकोंडा ब्लॉक के सभी जनपद सदस्य, सरपंचों को विशेष रूप से आमंत्रित किया था।
आयोजन में पहुंचे छबीन्द्र कर्मा ने कहा कि खेल एक दूसरे को जोड़ने का बहुत अच्छा माध्यम है। अवधेश गौतम ने कहा कि स्थानीय लोगों में तालमेल बना रहे स्थानीय युवाओं को खेल में मौका मिले इसलिए स्थानीय क्रिकेट टीमों को यहां मौका दिया गया है, जल्द ही कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जाएगा। जिसमें भी ग्रामीण स्तर की टीमों को मौका दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nlJxoy
No comments:
Post a Comment