Breaking

Friday, January 1, 2021

कोरोना से जीत की कामना के साथ अस्पताल में कटा केक

साल की पहली तारीख एक जनवरी को शहर में नए साल का जश्र लोगों ने मनाया। कोविड अस्पताल में भी कोरोना व्ररियर्स ने केक काटकर नए साल का जश्र मनाया। बड़ी संख्या में लोग गढिय़ा पहाड़ पिकनिक मनाने पहुंचे। शहर के सिटी सेंटर माल में 31 दिसंबर की रात द मास्क फेस्ट कार्यक्रम आयोजित कर नए साल का जश्र मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में कपल्स ने भाग लिया।
नए साल में जितनी खुशी पिकनिक स्पॉटों पर थी उतनी ही खुशी कोविड अस्पताल में भी थी। यहां नए साल के स्वागत में शुक्रवार सुबह स्टाफ ने केक काट कर जश्र मनाया। साथ ही मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर सभी को सुभकामनाएं दी। ऐसी ही खुशी जिला कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में भी दिखी। महिला कर्मचारियों की टीम ने लंच टाइम में नए साल के जश्र में कार्यालय परिसर के गार्डन में ही केक काटा। नाश्ता , चाकलेट व मिठाई बांटी। मनोरंजक कार्यक्रम में डांस, नेताओं के भाषण की नकल, कविता, शायरी प्रस्तुत की गई। शहर से सटे गडिय़ा पहाड़ में सुबह से ही लोगों का आना बना हुआ था। यहां बड़ी संख्या में लोग समूह में पिकनिक मनाने पहुंचे। सुभाष वार्ड में 31 दिसंबर की रात केक काटकर खुशी मनाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, अजय दखने, कृष्ण कुमार ने योगदान दिया।

कोविड नियमों का पालन करते सभी कार्यक्रम हुए
शहर के सिटी सेंटर माल में रात 9 बजे से आयोजित द मास्क फेस्ट कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन करते नए साल का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम में शरीक कपल्स के लिए डांस प्रतियोगिता आयोजित कीगई जिसमें आदित्य व मेघा विजेता रहे। प्रभा रामटेके, कबीर देवनानी, ऋषि मिश्रा ने नए साल के जश्न पर गाने की प्रस्तुती दी। ऋषि मिश्रा, खुशी नाग, गोपाल कृष्णा, मिहिर पोटाई, आशुतोष डे ने शानदार डांस परफार्मेंस दी।

मलंाजकुड़ुम में भी नया साल मनाने पहुंचे लोग
शहर तथा आसपास के पिकनिक स्पाट गढिय़ा पहाड़, जोगी गुफा, आक्सीवन, मलंाजकुड़ुम में साल के पहले दिन को यादगार बनाने पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ग्राम सिंगारभाठ जंगलवार कालेज कालोनी से 7 परिवारों के 25 लोगों का समूह पिकनिक मनाने पहुंचा था। यहां पहुंचे राजू यादव, सुमिता देशमुख, कृष्णा ठाकुर, मन्नुलाल महावीर, किरण सेठी, शशि साहू, सरस्वती यादव, फुलेश्वरी देशमुख ने कहा तीन सालों से यहां नया साल मना रहे हैं।

सुबह से मंदिरों व चर्चों में रही युवाओं की भीड़
नववर्ष के प्रथम दिन लोग परिवार के साथ सुबह मंदिर, गुरूद्वारा, चर्च पहुंचे। शहर के शीतला मंदिर में सुबह से श्रद्घालुओं की भीड़ रही। सिंगारभाठ से पहुंची नंदा गोसाई ने कहा प्रतिवर्ष नववर्ष के पहले दिन मंदिर पहुंचते हैं। शिवनगर के टेकेश्वर सिन्हा ने कहा नववर्ष पर परिवार के लिए प्रार्थना करने तथा कोरोना से मुक्ति के लिए मंदिर पहुंच प्रार्थना की। महिलाओं के अलावा युवा भी बड़ी संख्या में मंदिरों और चर्चों में दिख।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cake sliced in hospital with Corona wishing victory


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o8BRXM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages