घरेलू-व्यापारिक उपभोक्ताओं के 20 मार्च या इसके बाद अदा करने वाले मौजूदा महीनावार /दो माह के 10 हजार तक के बिल की निर्धारित तिथि बिना लेट फीस के 1 जून तक कर दी गई है।
उपभोक्ताओं को पहले के बकाये के अलावा एक फीसद की छूट दी जाएगी। ये सभी रियायतें सभी औद्योगिक उपभोक्ताओं, मीडियम व बड़े स्तर पर सप्लाई वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं के 1 जून तक बिजली बिलों की अदायगी पर लागू रहेंगी। बिना लेट फीस स्माॅल सप्लाई उपभोक्ता 1 जून से अासान किस्ताें में बिल जमा करवा सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dkRpm0
No comments:
Post a Comment