Breaking

Friday, May 29, 2020

दिल्ली से आया समराला का युवक, दोराहा का ट्रांसपोर्टर कोरोना पाॅजिटिव, परिवारों सहित कुल 20 क्वारेंटाइन

पुलिस जिला खन्ना के अधीन आते समराला औरदोराहा में दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। समराला में कोरोना पॉजिटिव आया 28 वर्षीय कपिल देव कुछ दिन पहले दिल्ली से पत्नी को लेकर आया था।

जिसके बाद उसके कोरोना सैंपल लिए गए जो पॉजिटिव आए। उसकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा दोराहा के 56 वर्षीय ट्रांसपोर्टर प्रीतम सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों का इलाज लुधियाना के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार दोराहा वासी प्रीतम सिंह ने पहले दशमेश चेरिटेबल अस्पताल दोराहा फिर सिद्धू अस्पताल दोराहा में चेकअप करवाया गया। जिसमें कोरोना के लक्षण पता लगने पर 26 मई को दीप अस्पताल लुधियाना में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।

एसएमओ पायल डॉ. हरप्रीत सिंह सेखों ने बताया कि 27 मई को मरीज के सैंपल लिए गए थे, कल मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आए 4 पारिवारिक सदस्यों, 3 रिश्तेदारों और 9 अन्य व्यक्तियों को एकांतवास कर दिया गया है।

विभाग द्वारा जांच की जा रही है कि कोई और व्यक्ति उक्त मरीज के संपर्क में तो नहीं आया। पता चला है कि कोरोना मरीज ट्रक यूनियन दोराहा और लुधियाना में भी कई बार गया था, इस दौरान वह किसके संपर्क में आया, उसकी भी जांच होगी। देर रात प्रशासन ने समराला का गोबिंदपुरा मोहल्ला सील कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर के बाहर प्रशासन ने लगाया स्टीकर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3diUgMf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages