प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा सोमवार को शोकसभा आयोजित कर पार्टी विधायक दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह को नमन किया गया। रांची के कांग्रेस भवन सभागार में सोशल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने की। डॉ. उरांव ने कहा कि राजेंद्र सिंह जीवन पर्यन्त मजदूरों और आमजनों के लिए संघर्षरत रहे। उन्हें झारखंड के ही नहीं, देशभर के मजदूर अपना हमदर्द समझते थे। उन्होंने राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ अपनी यादों को साझा करते हुए बताया कि कई बार उनसे बातें होती, तो उनसे पूछते थे कि किस तरह से वे मजदूरों का हक दिलाने में सफल होते, तो राजेंद्र प्रसाद सिंह कहते थे कि एक मजदूर की आत्मा उनमें है, इसके बिना वे अधूरा है। राज्य विभाजन के बाद वे लगातार सभी को साथ लेकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत रहते थे।इस मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा, प्रदीप तुलस्यान, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डाॅ राजेश गुप्ता छोटू, सन्नी टोप्पो, मदन मोहन शर्मा, रविन्द्र सिंह, अनादि ब्रह्म, रमा खलखो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XqYZoo
No comments:
Post a Comment