Breaking

Thursday, August 13, 2020

मेडिकल काॅलेज में भर्ती वृद्धा सहित शहर में 13 नए कोरोना पाॅजिटिव मिले, आईसीयू सील

गुरुवार को मेडिकल काॅलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती वृद्धा सहित 13 लोग काेरोना संक्रमित मिले हैं। पीड़ितों में दो पत्रकार भी शामिल हैं।
वृद्ध महिला को सर्दी, बुखार होने से आईसीयू में भर्ती किया गया था। वृद्धा सूरजपुर जिले के दरभोरा गांव की है। उसकी रिपोर्ट बुधवार देर रात आई तो पता चला वह कोरोना संक्रमित है। इसके बाद उसे कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर जो अन्य मरीज मिले हैं। उनमें ब्रह्म रोड स्थित पंचशील गली इलाके से 4, घुटरापारा व मायापुर से तीन-तीन लोग शामिल हैं। इसके अलावा दर्रीपारा व नवापारा इलाके से एक-एक मरीज मिले हैं।

आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों को सर्जिकल यूनिट में किया शिफ्ट
आईसीयू में भर्ती मरीज के कोरोना संक्रमित होने से अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू के मेडिसिन वाले हिस्से को दो दिनों के लिए सील कर दिया है। यहां भर्ती सात मरीजों को सर्जिकल आईसीयू वाले यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है। आईसीयू में पहले से बेड खाली थे।

आईसीयू में भर्ती मरीजों और स्टाफ का लिया गया सैंपल
अस्पताल के एमएस डाॅ. लखन सिंह ने बताया कि सतर्कता बरतते हुए आईसीयू में भर्ती मरीजों व यहां ड्यूटी करने वाले स्टाफ की करोना जांच कराई जा रही है। कुल 17 लोगों को सैंपल लिया गया है।

सरगुजा में 42 एक्टिव केस
जिले में अब तक कुल 282 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 238 ठीक होकर घर लौट गए हैं। अभी कुल 42 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से मेडिकल काॅलेज में 35, गांधी स्टेडियम स्पोर्ट्स हाॅस्टल अस्थाई अस्पताल में 3, एम्स रायपुर में 3 व मेकाहारा में एक मरीज भर्ती है।

ट्रू नाॅट की जांच रिपोर्ट का इंतजार
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ सभी डाॅक्टर व कर्मचारियों की कोरोना की जांच कराई। इसमें 60 लोगों की एंटीजन व 15 लोगों का ट्रू नॉट से जांच के लिए सैंपल लेकर भेजा गया है। एंटीजन से जांच कराने वाले सभी 60 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ट्रू नॉट की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 new corona positives found in the city, including old age admitted in medical college, ICU seal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kK8V7e

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages