Breaking

Sunday, August 30, 2020

कई मकान ढह गए, कृषि मंत्री के निर्देश पर एसडीएम ने पार्षदों के साथ किया सर्वे

देवकर नगर में पिछले दिनों लगातार बारिश की वजह से सुरही नदी में आई बाढ़ ने नगर के विभिन्न वार्डों में खूब तबाही मचाई। बड़ी संख्या में घर क्षतिग्रस्त हो गए व भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। कहीं-कहीं पर सड़कों का पूरी तरह से कटाव हो गया। इसके चलते स्थानीय विधायक व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने तत्काल देवकर व क्षेत्र पहुंचकर बाढ़ से हुए नुकसान व बाढ़ प्रभावितों के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर इनकी तत्कालीन सुविधा व मकानो के क्षतिग्रस्त के संबंध में मुआवजा प्रकरण बनाने सर्वे करने कहा। इस पर रविवार को शासकीय अवकाश होने के बाद भी अनुविभागीय अधिकारी साजा आशुतोष चतुर्वेदी, तहसीलदार चंद्राकर, रीडर बिरेन्द्र, देवकर पटवारी मेघराज वर्मा ने राजस्व अमले को लेकर पूरे देवकर नगर के 15 वार्डों में जाकर सभी बाढ़ प्रभावितों का सर्वे निरीक्षण किया। साथ ही मुआवजा प्रकरण के लिए कागजी कार्रवाई की गई।

वार्ड 1 व 7 बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित

सर्वे के दौरान जानकारी सामने आई कि वार्ड 1 व 7 में बारिश ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी लाल साहू, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष मो. अकबर, पूर्व नगर अध्यक्ष राधे देवांगन, एल्डरमैन रोशन अग्रवाल, सतीश ढीमर, खलील बेग, युवा नेता अतुल शर्मा, मोहन सिन्हा, कीर्ति देवांगन, हामिद कुरैशी समेत सभी वार्ड पार्षद सुरेश सिहोरे, मुरली सिन्हा, बिहारी साहू, ताराचंद चक्रधारी, मिथुन कुंजाम, राधे ढीमर, सत्य कुमार सिन्हा, भुनेश्वर साहू, अनिल साहू, इस्माइल बेग ने वार्डों का दौरा कर प्रभावित हितग्राहियों के संबंध में मुआवजा प्रकरण बनवाने पहल की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32HtbOz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages