Breaking

Sunday, August 30, 2020

रेंजर पर हमला करने वाली छह महिलाओं पर थाने में प्राथमिकी

प्रखंड के खुटिया पंचायत के भुमफोर गांव मे सुरक्षित वन क्षेत्र की भूमि मे अवैध रूप से कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वन विभाग की टीम भुमफोर गांव मे गत शुक्रवार को पहुंचकर अवैध कब्जा को हटाने के दौरान भुमफोर गांव की आधा दर्जन महिलाओं ने वन विभाग के रेंजर, फाॅरेस्टर और गार्ड पर हंसुआ लाठी और डंडे से प्रहार कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप मे नामजद 6 महिलाओं पर धुरकी थाना में फाॅरेस्टर शंभूनाथ तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराया है।

इस संबंध मे फाॅरेस्टर ने बताया की गत शुक्रवार को रेंजर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के साथ भुमफोर गांव के सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से वनभूमि पर पेड़ पौधों की कटाई कर खेती करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वन विभाग कार्रवाई करने पहुंची थी। इसी दौरान गांव की नामजद महिला चंद्रमणि देवी पति भरोसा गोड़, बसंती देवी पति नरेश गोड़, राजपतिया देवी पति यदुनंदन गोड़, मंजू देवी पति रामकुमार भुइयां, सतनी देवी पति ललन कोरवा, मंजू देवी पति रंजीत गोड़। फाॅरेस्टर ने बताया की उक्त सभी नामजद महिलाओं पर धुरकी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया की एफआईआर दर्ज कर लिया गया है पुलिस शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार के लिए छापामारी अभियान चलाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIR in police station on six women who attacked Ranger


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YQy32V

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages