Breaking

Thursday, August 13, 2020

सतबरवा में लोगों की लापरवाही से फैला कोरोना, आठ पॉजिटिव

लॉकडाउन के बाद अनलॉक में मिली छूट के बाद कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार सरकार, प्रशासन, अखबार व न्यूज चैनल द्वारा सावधानी बरतने की अपील को नजरअंदाज करने का नतीजा सतबरवा में देखने को मिल रहा है। चीन से चलकर कोरोना सतबरवा के एक मोहल्ले तक जा पहुंचा। गुरुवार को यहां के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। लॉकडाउन में कई सामाजिक संगठन कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाते देखे गए,

लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ, लोगों ने वायरस को हवाई-मिठाई समझ लिया। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए हैं। बीडीओ संजय कुमार बाखला, थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे और नियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा नियम-कानून नहीं माननेवाले कई दुकानों को सील कर दिया है। रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर पुलिस लोगों से मास्क लगाने की अपील करते प्रतिदिन देखे जा सकते हैं। पुलिस ने कई गाड़ियों को रोककर मास्क खरीदवाकर उनकी गाड़ी छोड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PRpIXO

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages