Breaking

Thursday, August 13, 2020

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ बोला- वेतन विसंगति हो दूर

ब्लॉक स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम तहसीलदार लोमेश मिरी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा सन 2018 में ग्रामीण स्वास्थ्य जनों ने 46 दिन की हड़ताल की थी, जिसमें 2800 ग्रेड पे के लिए मांग की गुहार मौजूदा सरकार से लगाई। उस समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में सहायकों का वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था। ग्रामीण स्वास्थ्य सहायकों द्वारा 28 राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं 14 राष्ट्रीय योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक करते हैं। स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी कहे जाने वाले आरएचओ पिछले 15 सालों से अपने वेतन संबंधी विसंगतियों का सामना कर रहा है जो कि अभी तक लंबित है। ग्रामीण संयोजक अपनी जान की परवाह किए बिना कार्य कर रहे हैं। अभी वर्तमान में मौजूदा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मलेरिया बस्तर मुक्त अभियान को सफल बनाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ संयोजक को जाता है। इस मौके संघ अध्यक्ष राजेश गुरु, उपाध्यक्ष जितेंद्र गोयल, देवली कोटरिया, नरेश पडोटी, रचना गोटा, कल्पना जुरी, रमुला सोरी आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Health Convener Employees Union said - Salary discrepancy should be overcome


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E0R770

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages