Breaking

Thursday, September 17, 2020

200 से ज्यादा पॉजिटिव मिलने के बाद सचिवों ने लगाई सेनेटाइज मशीनें, दस्तखत करने से पहले विभागी अफसर मशीनों से फाइलों को कर रहे सेनेटाइज

नवा रायपुर में महानदी मंत्रालय में कोरोना से तीन मौत, 100 से अधिक पाजीटिव मिलने के बाद दहशत बढ़ती जा रही है। इसका आलम यह है कि अब आला अफसर फाइलें भी बिना सेनेटाइज के नहीं ले रहे हैं। कई सचिवों ने अपने यहां सेनेटाइज मशीनें लगा ली हैं। इनमें से गुजरने वाली फाइलों को ही वे हाथ लगाते हैं। इसके अलावा सीएम सचिवालय, सीएस व आला अफसरों को भी दस्तावेज व फाइलें बिना सेनेटाइज किए नहीं भेजे जा रहे हैं।
प्रमुख सचिव पंचायत डॉ. गौरव द्विवेदी, जीएडी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव उच्च शिक्षा डी.अलरमेलमंगई, सचिव पर्यटन पी.अलबंगन, आदि ऐसे अफसर हैं जिन्होंने अपने यहां मशीनें लगा ली हैं। धीरे-धीरे सभी सचिवों के यहां इसे लगाने की योजना है। बताते हैं कि इस मशीन में पांच से दस मिनट फाइलों को रखने के बाद ही सचिवों को भेजा जाता है। इसके अलावा इसे लाने-ले जाने वाले कर्मचारी ग्लब, मास्क आदि जरूरी सुरक्षा चीजें पहने रहते हैं। जीएडी सचिव डीडी सिंह ने स्वीकारा किया कि फाइलें सेनेटाइज करने का काम प्रारंभ हो गया है। सेफ्टी के पर्पज से इसे लागू किया गया है। फिलहाल सभी विभागों में नहीं है, लेकिन जल्द इसे सभी जगह शुरू कर देंगे। इधर, सूत्रों के अनुसार विधि विभाग, कृषि विभाग, वित्त विभाग आदि में भी संयुक्त और उप सचिव स्तर के अधिकारी सेनिटाइज्ड फाइलों को ही टेबल पर लाने की अनुमति दे रहे हैं। हालांकि ज्यादातर सचिव घरों पर ही फाइलें मंगा लेते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After receiving more than 200 positive, secretaries set up sanitizing machines, departmental officers sanitizing files from machines before signing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33BhyJC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages