Breaking

Thursday, September 17, 2020

8 और संक्रमिताें की माैत, 294 नए केस मिले; संक्रमितों की संख्या पहुंची 9762

एक बार फिर वीरवार काे काेराेना के रिकाॅर्ड मरीज मिले। एक दिन में सबसे ज्यादा 294 काेविड संक्रमित सामने आए। इतना ही नहीं 08 काेविड संक्रमिताें की माैत हाे गई। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 2800 रिपोर्ट में से एक काेविड केस की सूचना पीजीआई चण्डीगढ़, एक की लुधियाना, एक संगरूर और दो एसएएस नगर से मिली।

इसके साथ ही पॉजटिव केसाें की संख्या 9762 हो गई है। मिशन फतेह के तहत 155 और मरीज ठीक हाे गए, इससे मरीजाें की संख्या 7343 हो गई है। 08 मरीजों की मौत होने से कुल माैतें 270 हो गई हैं। इस समय एक्टिव केस 2149 है। नए केस में 144 शहर, 05 समाना, 42 राजपुरा, 21 नाभा, ब्लाक भादसों से 16, ब्लाक कौली से 20, ब्लाक कालोमाजरा से 09, ब्लाक हरपालपुर से 15, ब्लाक दूधनसाधां से 07, ब्लाक शुतराणा से 15 केस है।

55 केस संपर्क में आने और 239 कंटेनमेंट जोन और ओपीडी के हैं। सिवल सर्जन ने बताया कि नया केस न आने और समय पूरा होने पर राजपुरा के विकास नगर और सत्तनरायण मंदिर के पास माइक्रो कंटेनमैंट हटा दी गई है।

आठ कोविड पाॅजटिव मृतकाें में से तीन शहर, एक राजपुरा, एक समाना, एक नाभा, एक दूधनसाधा और एक कौली से है। अर्बन एस्टेट का 51 साल का पुरुष हाइपरटेंशन, विकास नगर का 48 साल का पुरुष हाइपरटेंशन, गुरदर्शन नगर का 60 साल का पुरुष हाइपरटेंशन, राजपुरा में महावीर मंदिर रोड की 49 साल की महिला किडनी की मरीज, समाना के मछुआरा अहाता का 52 साल का पुरुष शुगर, नाभा की 85 साल की महिला पुरानी दिल की मरीज, गांव घड़ाम दूधनसाधा का 58 साल का पुरुष शुगर, बहादुरगढ़ का 75 साल का बुजुर्ग हाइपरटेंशन का मरीज था।

पटियाला सिटी में 147, नाभा में 15, समाना में 16, राजपुरा में 28, कालोमाजरा में 8, कौली में 11, भादसों में 5, हरपालपुर में 5, दूधनसाधा में 17 की मौत हुई है।

नए केस में से 144 पटियाला शहर से आए

शहर से धालीवाल कालोनी, मिलिट्री कैंट, मनजीत नगर, त्रिपड़ी, माडल टाउन, रतन नगर, गुड अर्थ कालोनी, आदर्श कालोनी, जुझार नगर, डोगरा मोहल्ला, तेज कालोनी, शक्ति कालोनी, सराभा नगर, न्यू बिशन नगर, धीरु नगर, सुखराम कालोनी, काका सिंह एन्क्लेव, भारत नगर, बाजवा कालोनी, डोगरा स्ट्रीट, मोती बाग, सफाबादी गेट, अचल नगर, केसर बाग, सेवक कालोनी, भाखड़ा एन्क्लेव, जोड़ीया भट्टिया‌, हरमन कालोनी से केस आए।

राजपुरा की राेशन कालोनी, नजदीक महावीर मन्दिर, नजदीक गुरुद्वारा सिंह सभा, दुर्गा कालोनी, गर्ग कालोनी, गगन विहार कालोनी, पंजाबी कालोनी, जाट वाला मोहल्ला, आर्य समाज, रेलवे स्टेशन, गीता कालोनी, डालिमा विहार, मोहल्ला गुज़रूं वाला, सत्कार विहार से, समाना की घड़ामा पत्ती, पटियाला रोड, मछुआरा अहाता, जाट वाला मोहल्ला, नाभा के अलौहरा गेट, बठिंडिया मोहल्ला, घुम्मन कालोनी, करतारपुरा मोहल्ला, बैंक स्ट्रीट, अजीत नगर, संगतपुरा और जिला जेल से केस आए हैं।

समाना | शहर में काेरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वीरवार को 55 साल के एक व्यक्ति की माैत हाे गई। उसका श्मशान घाट में संस्कार किया गया। 5 दिन पहले मोहाली के एक निजी अस्पताल में उसे दाखिल कराया गया था। अब तक 19 की मौत हो चुकी है।

फतेहगढ़ साहिब में एक दिन में सबसे ज्यादा 6 कोविड संक्रमिताें की माैत

फतेहगढ़ साहिब | जिले में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक 6 संक्रमिताें ने दम ताेड़ा। इससे मरने वालाें की संख्या 67 हाे गई है। सिविल सर्जन डा सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतकाें में ज्योति स्वरूप फतेहगढ़ साहिब की 58 वर्षीय महिला, गांव राजेन्द्रगढ़ की 65 वर्षीय महिला, भैनी कला की 54 वर्षीय महिला, शास्त्री नगर मंडी गोबिंदगढ़ से 42 वर्षीय पुरुष, जीटी रोड बाड़ा सरहिन्द से 65 वर्षीय पुरुष, सेक्टर एक शास्त्री नगर मंडी गोबिंदगढ़ की 60 वर्षीय महिला शामिल है।

42 नए केस आने से पीड़िताें की संख्या 1580 हो गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि मौजूदा समय में 290 केस एक्टिव हैं। 293 की रिपोर्ट पेंंडिंग है। सेहत विभाग ने 388 सैंपल लिए। 32304 सैंपल में से 30431 की रिपोर्ट निगेटिव है। अब तक 1223 लोग ठीक हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Out of 8 more contagions, 294 new cases were found; Number of infected reached 9762


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/304jV71

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages