Breaking

Monday, September 14, 2020

एनीमिया पीड़ित से वसूले गए थे 2400 रुपए, इसमें रक्तदान करने वाले ने भी लिया था अपना हिस्सा, ब्लड बैंक से खून दिलाने के नाम पर हुई अवैध वसूली

लातेहार ब्लड बैंक से ब्लड दिलाने के नाम पर हुई अवैध वसूली मामले की सोमवार को तीन सदस्यीय टीम ने जांच की। जांच टीम में औषधि निरीक्षक (डीआई) अमरेश प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. शोभना टोपनो व डॉ. नीलमणि शामिल थे। तीन सदस्यीय टीम के समक्ष जांच में इस बात का खुलासा हो गया कि शहर के मेन रोड स्थित योग्यम मेडिकल एजेंसी में काम करने वाले उमेश उरांव नामक एक कर्मी ने ब्लड बैंक से ब्लड दिलाने के नाम पर शांति देवी के परिजनों से 2400 रुपए लिए थे। जांच में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि जिस बुद्धदेव उरांव ने ब्लड डोनेट किया था, उसने भी अवैध तरीके से ली गई राशि में अपना हिस्सा तय कर रखा था।

डीआई प्रसाद ने बताया कि ब्लड डोनेट करने के बाद बुद्धदेव ने भी पैसे लिए थे। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद उमेश ने अवैध तरीके से ली राशि को शांति देवी के परिजनों को लौटा भी दिया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार कर आज ही सिविल सर्जन को सौंप दी जाएगी। वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद दोषियों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2400 rupees was recovered from the anemia victim, in this blood donor also took his share, illegal recovery in the name of getting blood from blood bank


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E12In3

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages