Breaking

Monday, September 14, 2020

चतरा में मिले कोरोना के 39 नए पॉजिटिव

जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार की शाम जिले में 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ हीं जिले में अब तक कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 1007 तक पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 725 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में 282 सक्रिय मामले है। नए संक्रमितों में नौ मरीज टंडवा प्रखंड, 17 चतरा प्रखंड , छह इटखोरी, छह सिमरिया व एक मरीज हंटरगंज के हैं। इन मरीजों की रिपोर्ट रविवार की देर रात आई। जांच रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को सभी संक्रमितों को जिला मुख्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

डीसी दिव्यांशु झा ने जिलेवासियों ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बहुत अधिक परेशान हाेने की जरूरत नहीं है। धैर्य से काम लें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले। यदि जरूरी काम से निकलते हैं, तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग जरूर करें। डीसी ने बताया कि जिले में कोरोना जांच को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों के अलावा ग्रामीणों का सैंपल लिया जा रहा है। अभियान के तहत लिए गए स्वाब का रिपोर्ट आ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3htjN6z

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages